प्रधानमन्त्री जी ने देश को एक दिन का लाँकडाऊन मांगा था पब्लिक ने भरपूर सहयोग के साथ थाली, शंखनाद के साथ आभार पीएम का किया था। लेकिन पीएम ने मन की बात रात में प्रकट करते हुए लाँकडाऊन का समय 21दिनों का कर दिया, अब कोटा में कोचिंग छात्रों की समस्या खाने की शुरु हो गई, इधर छात्रों के माता पिता परेशान, 21 दिन ऐसे निकले, बगैर गुनाह के सजा मिली हो। सभी को यह उम्मीद थी कि 21दिनो के बाद पीएम फंसे हुए लोगों को आने जाने के लिए समय दे देंगे।लेकिन फिर मन की बात आम जनता को सुना दी है कि 18दिनो का लाँकडाऊन का आनंद आपको सहयोग पूर्वक करना है। आज छात्रों और माता पिता के सामने यह समस्या है वहाँ छात्रों को खाने की परेशानी है और यहां माता पिता के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि कुछ साधन सरकार उपलब्ध करा दे ताकि आठ राज्य उप्र, बिहार, मप्र, झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, नार्थ ईस्ट, पंबंगाल के 35000 हजार छात्र घर पहुंच जाएं।
लाँकडाऊन में फंसे कोचिंग छात्र