टोटल लॉकडाउन / 9 अप्रैल तक सिर्फ ऑनलाइन बुकिंग: सब्जी, किराना सामान और फूड की होगी होम डिलीवरी

अगले चार दिन यानी 9 अप्रैल तक शहर में टोटल लॉकडाउन के दौरान सब्जी, किराना और फूड की ऑनलाइन बुकिंग के साथ होम डिलीवरी की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने 30 प्रतिष्ठानों को अधिकृत किया है। लेकिन उन्हें स्पष्ट किया गया है कि वे अपने प्रतिष्ठान पर ग्राहकों को सामान उपलब्ध नहीं कराएंगे। इन प्रतिष्ठानों से फोन, एप या वेबसाइट पर अॉनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। आंशिक रूप से खुलने वाले इन स्टोर्स पर ग्राहकों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंध किया गया हैै। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।



इधर, साेमवार से शहर के अलग-अलग इलाकाें में स्थित सभी 505 सांची पालर्रों, बूथ व दूध की अन्य दुकानों पर दूध मिल सकेगा। भाेपाल दुग्ध संघ के सीईओ डाॅ. केके सक्सेना ने बताया कि संभागायुक्त एवं प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने इस बारे में निर्देश दिए हैं। शहर में सांची पार्लराें पर सुबह 6 से सुबह 10 बजे तक और शाम 4 से रात 8 बजे तक दूध उपलब्ध रहेगा। जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में पार्लराें पर अन्य समय में दूध पहुंचाया जाएगा। शहरवासियाें काे यदि सांची दूध मिलने में असुविधा हाे ताे वे 9406900298 और 9406900155 पर संपर्क कर सकते हैं। संभागायुक्त ने दूध सप्लाई में जुटे कर्मचारियाें को 500 रुपए बाेनस देने के आदेश दिए हैं।


यहां कर सकते हैं फोन, एप या साइट पर बुकिंग



  • स्विगी - App {जोमैटो- App

  • भोपाल शहर के समस्त ऑनडोर (कुल 28)- 07554042100 -App

  • बिग बाजार 9993320329, 9713922201 और https://bit.ly/3br2dxq

  • कैथल स्पाइसेज 7566442625 -www.kaithalspices.com

  • डी मार्ट कोलार 0755-2790510 -App use pincode 462042

  • डी मार्ट होशंगाबाद रोड 0755-4939222 - App

  • रिलायंस फ्रेश रिलायंस स्मार्ट (कोलार, हबीबगंज, अवधपुरी,चुना भट्टी -कोहेफिजा-आशिमा वन एंड टू) 8818966976, 9074047434, 8305627072, 6261912870, 810916455, 9039919770, 999372224, 9754514864, 9953042623 -https://www.reliancesmart.in

  • जैविक जीवन (सब्जियां) 8349415683, 9893170501, 7389940354 

  • विशाल मेगा मार्ट एमपी नगर - 7970281769, 7217887871

  • विशाल मेगा मार्ट कोलार -7217887878, 7217887879

  • वी मार्ट पिपलानी- 8448085181 

  • बेस्ट प्राइस करोंद- 0755-4096716, 8349173177-bit.ly/bestpricewebApp.bit.ly/bpkiapp

  • बेस्ट प्राइस होशंगाबाद रोड  0755-7164445 

  • समस्त आपूर्ति किराना स्टोर 7000252803, 0755-4223286, 9826482335, 0755-4038038, 9669789371, 0755-4251390

  • अग्रवाल स्टोर, गोविंद गार्डन 7999803806,9826591165,

  • जीएम सेल्स बैरागढ़- 9425020007 

  • धन गुरु स्टोर, बैरागढ़- 9131141351 

  • प्रेप्तीज सर्विस, सागर कुंज कोलार 9893152566,0755-4954959 

  • वी मार्ट चूना भट्टी-9667790291 वी मार्ट करोंद-7303200787 

  • बिग बास्केट-18602100000 -App

  • डोमिनोस-18602100000 

  • काबुलीवाला एमपी नगर 7828053230

  • रिबेल फूड सर्विसेज- 8668616915

  • विनायक ट्रेडिंग शास्त्री नगर- 9893222137, 0755-4222137 

  • कृष्णा ग्रीन सब्जी- 8821899961, 9926680922 

  • बापू की कुटिया- 9424821460

  • होटल राजहंस एमपी नगर- 9303131741

  • होटल राजहंस आईएसबीटी 9300871529 शामिल है।


शाम काे किराना व सब्जी लेने बाजारों में उमड़ी भीड़


रविवार रात 12 बजे से टोटल लाॅकडाउन की खबर सुनते ही शाम को शहर में कई इलाकाें में किराना दुकानाें और सब्जी लेने बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस प्रशासन ने भीड़ लगती देख एहतियात के ताैर पर दुकानें बंद करा दीं। मुख्य बाजाराें के अलावा काेटरा सुल्तानाबाद, सुभाष नगर, घाेड़ा नक्कास, जहांगीराबाद, तलैया, सिंधी मार्केट, 6 नंबर मार्केट समेत कई इलाकाें में लाेग दुकानाें पर आटा, तेल, दाल-चावल, शक्कर समेत किराना सामग्री लेने पहुंच गए थे।


गैस एजेंसियां खुली रहेंगी, लेकिन होम डिलीवरी की ही मिलेगी सुविधा 
टोटल लॉकडाउन के चलते शहर में पेट्राेल-डीजल पंप क्षेत्रवार एक दिन छाेड़कर खाेले जाएंगे। 
अॉल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि आदेश अनुसार गैस एजेंसियां अाम दिनाें की तरह खुली रहेंगी। इस दाैरान सिर्फ हाेम डिलीवरी ही की जाएगी।


थाेक बाजार के व्यापारियाें ने वाट्सएप पर मीटिंग की...हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी थाेक बाजार के व्यापारियाें के कई संगठनाें ने वाट्सएप के जरिए मीटिंग की। व्यापारिक संगठन कैट के प्रवक्ता एवं थाेक व्यापारी विवेक साहू ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद ही बाजार खाेला जाएगा। इधर, न्यू मार्केट में किराना दुकानें नहीं खुल सकीं। यहां निगम अमले ने टीटी नगर थाना तरफ वाले बैरियर पर ताला जड़ दिया था।